window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); श्री नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति द्वारा नवरात्रि भंडारा हेतु सहयोग स्वरूप स्टील सामग्री छत्तीसगढ़ अग्निकुला क्षेत्रीय समाज को प्रदान की गई।

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

श्री नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति द्वारा नवरात्रि भंडारा हेतु सहयोग स्वरूप स्टील सामग्री छत्तीसगढ़ अग्निकुला क्षेत्रीय समाज को प्रदान की गई।


भिलाई/  नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति द्वारा भिलाई (ग्राम-रुशिकुड्डा) के समस्त सदस्य एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्री श्री श्री कांची कामाक्षी माता मंदिर, सेक्टर-5, भिलाई पॉवर हाउस में नवरात्रि भंडारा हेतु सहयोग स्वरूप स्टील सामग्री छत्तीसगढ़ अग्निकुला क्षेत्रीय समाज के 8 सौ लोगों को प्रदान की गई। इस अवसर पर विशेष उपस्थिति रही माननीय प्रेम प्रकाश पांडेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री डी. छिन्ना, अध्यक्ष नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति, भिलाई एवं बोन्गु पापा राव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अग्निकुला क्षेत्रीय समाज तमदा डिलेश्वर राव महासचिव – छत्तीसगढ़ अग्निकुला क्षेत्रीय समाज नीलकंठेश्वर सेवा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष  डी. छिन्ना, कोषाध्यक्ष के. यादेश्वर राव सह सचिव  के. संतोष कुमार।

इसके अतिरिक्त उपस्थित रहे –

 के. सन्मुख राव, टी. डिल्लि राव जी, के. मोहन राव, यस भिमा राव जी, टी. भीम डी. वेणु, दिवाकर, डी. श्रीनिवास, डी. भास्कर, कर्रि मोहन राव जी तथा अन्य सभी सदस्य।

 इस अवसर पर समिति एवं समाज के सभी सदस्यों ने माता रानी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।