रायपुर/ 18 जुलाई 2025 को चैतन्य संस्था और छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (बिहान) के मध्य सहयोग समझौता (MoU) हस्ताक्षर का कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम नया रायपुर विकास भवन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस साझेदारी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के 25 विकासखंडों में जेंडर रिसोर्स सेंटर्स की सुदृढ़ कार्यप्रणाली सुनिश्चित की जाएगी तथा जेंडर समानता एवं जागरूकता के क्षेत्र में समुदाय के बीच जागरूकता बढ़ाने हेतु समग्र प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (CGSRLM) की मिशन डायरेक्टर जयश्री जैन (भा.प्र.से.), संयुक्त मिशन डायरेक्टर आर. के. झा, एवं चैतन्य संस्था की कार्यकारी निदेशक कल्पना पंत की उपस्थिति तथा विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं संस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।