बस्तर । छत्तीसगढ़ के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रदेश में शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री कवासी लखमा ने दो टूक कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार शराबबंदी नहीं करेगी।
आपको बता दें कि, आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने पत्रकार वार्ता में शराबबंदी को लेकर दो टूक कहा कि कांग्रेस सरकार शराबबंदी नहीं करेगी। उन्होंने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि लॉकडाउन में हमने शराबबंदी की थी, जिसके दुष्परिणाम देखने को मिले। लोग नशीली दवाइयां और अन्य मादक पदार्थों के सेवन करने लगे जिससे और भी गंभीर स्थिति निर्मित हुई। जिसकी वजह से कई जिलों में मौतों की खबर है।
मंत्री लखमा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पहले शराबबंदी के लिए राज्यों की समीक्षा करेंगे उसके बाद ही शराबबंदी पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए मोदी सरकार के नोटबंदी को तर्क रखते हुए कहा- अचानक मोदी ने नोटबंदी किया जिसका खामियाजा देश आज तक भोग रहा है।