window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); रायपुर में टायर किलर से दो दिनों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के फटे टायर, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वालों को हो रहा भारी नुकसान

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

रायपुर में टायर किलर से दो दिनों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के फटे टायर, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वालों को हो रहा भारी नुकसान


रायपुर/ शहर में स्पीड गाड़ियों पर नियंत्रण लाने के लिए नगर निगम और पुलिस यातायात विभाग ने रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने वालों के लिए टायर किलर (Tyre Killer) लगाने की पहल की गई. यह पहल कारगर भी साबित हो रही है. दो दिनों में रॉन्ग साइड में चलने वाले डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के टायर फट गए हैं. रायपुर में दो जगहों पर टायर किलर लगाए गए थे लेकिन दुर्घटना की आशंका के चलते एक जगह से उसे हटा दिया गया है।

रायपुर में यहां लगा है टायर किलर

शहर के तेलीबांधा रिंग रोड के आगे काके द हैप्पी ढाबा रोड में है टायर किलर लगाया गया है. इसके साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग के पास लगे टायर किलर को दुर्घटना की आशंका के चलते हटा दिया गया है। जबकि मल्टी लेवल पार्किंग के पास नगर निगम ने बोर्ड लगाकर 3 दिन पहले ही चेतावनी जारी किया था. इतना ही नहीं यहां तैनात यातायात पुलिस के जवान भी लगातार लोगों को समझे देते हुए नजर आ रहे थे। रिंग रोड के पास लगे टायर किलर के चलते शनिवार को कई गाड़ियां के टायर फट गए. बताया जा रहा है कि टायर किलर लगाने के दो दिनों में ही डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के टायर फट गए हैं।

मल्टीलेवल पार्किंग के पास लगाए गए टायर किलर को हटाकर अब उसे एक्सप्रेसवे के पास किंग्स वे होटल के पास लगाया जाएगा. बता दें कि अनुमानित टायर किलर की राशि 22000 रुपये है।