window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); शहर में यातायात प्रभावित करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

शहर में यातायात प्रभावित करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

REPORTER - SUNIL SONI


रायपुर / आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारी सीजन को देखते हुए शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 अक्टूबर को शाम नगर निगम के सभा कक्ष में नगर निगम एवं यातायात पुलिस की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें नगर निगम जोन कमिश्नर एवं यातायात थाना प्रभारी  की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया की शहर के यातायात प्रभावित करने वालो पर विशेष कार्यवाही की जाएगी। 


निम्नानुसार कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया :-

01. प्रमुख बाज़ार क्षेत्रों में यातायात को प्रभावित कर दुकान के बाहर सामान निकाल कर व्यवसाय करने वाले दुकानदार के विरुद्ध सामान जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

02.प्रमुख मार्गों एवम् चौक चौराहों के आस पास यातायात को प्रभावित कर लगने वाले अवैध ठेला खोमचा पर संयुक्त रूप से लगातार अतिक्रमण कार्यवाही करना। 

03. प्रमुख बाजार क्षेत्र में ग्राहकों द्वारा दुकान के बाहर वाहन पार्क कर खरीदारी किया जाता है जिसके कारण सामान्य यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है ऐसे ग्राहकों के वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग स्थल की सुविधा देना। 

04. शहर के कुछ प्रमुख मार्गो, बाजार क्षेत्र एवं चौक चौराहा पर रोड मार्किंग, एज मार्किग व ज़ेबरा क्रॉसिंग मिट गया है जिसे पुनः मार्किग किया जाना आवश्यक है। 

05. शहर के भीतर बहुत सारे मार्ग का स्ट्रीट लाइट बंद पड़े हैं जिसे तत्काल चालू किया जाना आवश्यक है। 

06. शहर के भीतर कुछ प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों में लगे ट्रेफिक सिगनल बंद पड़े हैं जिसे तत्काल चालू किया जाना आवश्यक है। 

07. शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रो में ठेला खोमचा वालों का अतिक्रमण रहता है जिसे लगातार संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त रखना होगा। आदि विषयों पर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के सम्बंध में निर्णय लिया गया।

युक्त बैठक में नगर निगम उपायुक्त विनोद पाण्डेय, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, सुशांतो बनर्जी, जोन कमिश्नर आर के डोंगरे जोन- 2, लोकेश चंद्रवंशी जोन -3, राकेश शर्मा जोन -4, सुशील चौधरी जोन -5, रमेश जायसवाल जोन -6, जसप्रीत बंबरा जोन -7, अरूण ध्रुव जोन -8, संतोष पाण्डेय जोन -9 एवं दिनेश कोसरिया जोन -10 के साथ ही सभी जोन के यातायात थाना प्रभारी उपस्थित रहे।