window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); सुहिणी सोच संस्था द्वारा 7 अक्टूबर को बहुउद्देशीय कार्यक्रम 'भविष्य मेरी मुट्ठी में'

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

सुहिणी सोच संस्था द्वारा 7 अक्टूबर को बहुउद्देशीय कार्यक्रम 'भविष्य मेरी मुट्ठी में'

REPORTER - SUNIL SONI 


रायपुर/ भारतीय सिंधु सभा एवं जे सी आई रायपुर मेट्रो के बैनर तले एक वृहत मेगा ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन होने जा रहा है। 'भविष्य मेरी मुट्ठी में' जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के लक्ष्य निर्धारण एवम उनके कैरियर के लिए मार्ग दर्शन कराना है। परीक्षा के समय बहुत से बच्चे तनाव,भय, कैरियर चयन में भ्रम, अज्ञानता जैसी समस्याओं के कारण अपना शतप्रतिशत नहीं दे पाते। यह प्रोग्राम खास तौर पर बच्चों के बेहतर भविष्य के कराया जा रहा है। 

कार्यक्रम की शुरुआत 7 अक्टूबर को बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। संस्था की अध्यक्ष करिश्मा कमलानी ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा की रायपुर शहर के सभी छोटे बड़े स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर से लगभग 7000 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसमें एंट्री पास निःशुल्क है।

कार्यक्रम के प्रारंभिक सत्र में शादाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल, पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह, पूर्व गृह मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपनी बहुमूल्य उपस्तिथि देंगे! इसके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व पी. डब्लू.डी. मंत्री, पूर्व विधायक और महापौर एजाज़ ढेबर एवम भारतीय सिंधी भाषा विकास परिषद के वाइस चेयरमैन डॉ मोहन, मंघनानी वा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सी ए तुलसी टेकवानी, उपस्थित होंगे।

प्रोग्राम में बच्चों को एक किट भी प्रदान की जाएगी। जिसमे एक कॉपी, पेन, पानी की बॉटल वा बिस्कुट, नमकीन आदि होगा।