window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); अधिकारियों की लापरवाही की चलते ठेकेदार की मनमानी मुंगेली यादव मंगल भवन भ्रष्टाचार का भेट चढ़ा

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

अधिकारियों की लापरवाही की चलते ठेकेदार की मनमानी मुंगेली यादव मंगल भवन भ्रष्टाचार का भेट चढ़ा

REPORTER - एन एस ठाकुर



मुंगेली/ मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा योजना के तहत प्रत्येक समाज को मंगल भवन दिया गया हैं। उसी क्रम में यादव समाज मुंगेली को भी 25 लाख का यादव मंगल भवन दिया गया जिसका निर्माण कार्य परमहंस वार्ड रेहूटा मुंगेली में निर्मित कराया गया जिसमें ठेकेदार के द्वारा भवन की गुणवत्ता पर ध्यान न देते हुए 25 लाख राशि का दुरुपयोग किया गया उक्त भवन के भ्रष्टाचार के खिलाफ आज यादव समाज जिला मुंगेली के द्वारा संयुक्त कलेक्टर महोदय को तत्काल जांच के लिए ज्ञापन दिया गया जिसमें संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान के द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ कि उक्त मामले का तत्काल जांच करते हुए जल्द से जल्द करवाई किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा तत्पश्चात ग्रामीण यांत्रिक विभाग के अभियंता को भी ज्ञापन की कॉपी दिया गया।




मुंगेली ग्रामीण यांत्रिकी के अभियंता ने यादव समाज के लोगों को कहा कि ठेकेदार के द्वारा जो अनिमिता की गई है उसे पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी जिसमें मुख्य रूप से ज्ञापन सौंपने वालों में उपस्थित संजय यादव महामंत्री जिला कांग्रेस मुंगेली, संजू यादव यदुवंशी सेनाजिला अध्यक्ष, धनीराम यादव सर्व यादव समाज कार्यकारी अध्यक्ष, मनोहर यादव महासमिति उपाधयक्ष, कन्हैया यादव धमाका छत्तीसी छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख, राजकुमार यादव वैवाहिक कमेटी के जिला अध्यक्ष, राजेंद्र यादव अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस, गणेश यादव गोंडवाना पार्टी प्रदेश महासचिव, यशपाल यादव राहुल यादव, नितेश यादव, शत्रुघन यादव, राजेश यादव, सूरज यादव, सतीश यादव, मोहित यादव लोकसभा सचिव आम आदमी पार्टी, चंद्र कुमार यादव, अमित यादव, रामजी यादव, रिंकू यादव,धनेश यादव,विनोद यादव, रोहित यादव संदीप यादव टेकराम यादव सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।