window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); सीआईआई युवा उत्सव 2.0 प्रोग्राम होने जा रहा राजधानी रायपुर में

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

सीआईआई युवा उत्सव 2.0 प्रोग्राम होने जा रहा राजधानी रायपुर में

REPORTER - SUNIL SONI 



रायपुर/ सीआईआई छत्तीसगढ़ और वाय आई रायपुर चैप्टर का शिक्षा और कौशल पैनल युवा उत्सव 2.0 राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 22 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। सीआईआई के चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने बताया की यह प्रोग्राम जिसका विषय है "सपने हकीकत की ओर भारत का वैश्विक उत्थान। युवा उत्सव युवाओं के लिए उनकी कल्पना को देखने और आवाज देने का एक परिणाम प्रेरित प्रयास होगा। उनका भविष्य और हमारे राष्ट्र का भविष्य इसमें रायपुर शहर के 13 से अधिक कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के 1500 से अधिक छात्रों की भागीदारी होगी। यह India@ 100 का एक हिस्सा है। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से प्रसिद्ध अतिथि वक्ता भी शामिल होंगे, जो छात्रों को उद्यमिता और रोजगार सृजन चुनने के लिए प्रेरित करने पर विभिन्न सत्रों को कवर करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल माननीय विश्वभूषण हरिचंदन उपस्थित होंगे।