window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); लूट की झूठी रिपोर्ट का हुआ पर्दाफाश आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

लूट की झूठी रिपोर्ट का हुआ पर्दाफाश आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 


REPORTER - SUNIL SONI 

रायपुर। संतोषी चौक, कुशालपुर का निवासी सुभाष पांडे पिता श्रीधर पाण्डेय उम्र 40 साल जो आकाशवाणी कालोनी स्थित काली मंदिर में सिक्युरिटी गार्ड है। सुबह करीबन 03.30 बजे ड्यूटी के दौरान दो लड़के मोहित महानंद एवं नितीन बाघ आये और इसे चाकू दिखाकर डरा धमकाकर झोला में रखे मंदिर की चाबी एवं नगदी रकम 500/- रूपये को लूट कर फरार हो गये। ऐसा कहकर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 125/2023 धारा 392,34 भादवि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इस झूठे रिपोर्ट गंभीरता से देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल,के आदेशानुसार सिविल लाईन थाना प्रभारी वीरेन्द्र चतुर्वेदी के द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल काली मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। फुटेज के अवलोकन पर दिनांक घटना समय को प्रार्थी सोते हुए दिखाई दिया। तथा उसके पास कोई भी व्यक्ति का आना जाना अथवा किसी प्रकार से लूट की घटना घटित होने का प्रमाण फुटेज में नही दिखा। जिस पर सुभाष पाण्डेय से इस संबंध में पूछताछ किया गया। सुभाष पाण्डेय द्वारा लगातार पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह घटना वाली रात को ड्यूटी के दौरान सो गया था उसी दौरान मंदिर की चाबी कहीं गुम हो गया। मंदिर के पुजारी के डॉट फटकार एवं नौकरी चले जाने की डर से मनगढ़त कहानी बनाकर लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराना स्वीकार किया। जिसके विरूद्ध धारा 182, 211 द.प्र.सं. के तहत कार्यवाही की जा रही है।