window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर जल्द ही फिल्म बनेगी छत्तीसगढ़ में

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर जल्द ही फिल्म बनेगी छत्तीसगढ़ में


संवाददाता - सुनील सोनी

रायपुर। मुबंई के डी-सोनी प्रोडक्शन की फिल्म झीरम घाटी की शुटिंग बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न लोकेशन में की जायेंगी। फिल्म के निर्देशक दिनेश सोनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमारा भारत देश राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का देश है। पूरी दुनिया में भारत अनेकता में एकता का मिशाल कायम करती है। जहाँ अलग-अलग धर्म समप्रदाय, जाति, भाषा के 135 करोड़ से ज्यादा लोग निवास करते है। उस देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में अलग-अलग वाद के लोगों के द्वारा हिंसा का ताडंव करके देश को अस्थिर करनें एवं राष्ट्र की एकता और अखण्डता को तोड़ने का प्रयास किया जाता है। जो देशहित में अच्छा नहीं है। फिल्म झीरम घाटी के निर्देशक दिनेश सोनी ने यह भी बताया कि हिंसा चाहे किसी के द्वारा किसी भी रूप में किया जायें, वह देश व समाज के लिए अच्छा नहीं होता है, इससे हमारी मानवता शर्मसार होती है। इसलिए हिसा नहीं करनी चाहिए। दिनेश सोनी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म विकास निगम का गठन कर अब 327 एकड़ भूमि में फिल्म सिटी बनाने का कार्य जो कर रही है। सिनेमा के क्षेत्र में एक नये अध्याय की शुरूवात है। इससे न सिर्फ भारत बल्कि विश्व सिनेमा में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन होगा। इस फिल्म के निर्माता दिनानाथ काशी एवं मिरदुला सिंह है, इसके लेखक कौशिक विकास, संगीतकार राजेश शर्मा, लाईन प्रोडयूशर राहूल श्रीवास्तव है।