window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); CG : कोष , लेखा एवं पेंशन प्रशिक्षण हेतु 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

CG : कोष , लेखा एवं पेंशन प्रशिक्षण हेतु 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित



रायपुर, CG : कोष, लेखा एवं पेंशन संचालनालय द्वारा आयोजित आगामी लेखा प्रशिक्षण सत्र मार्च से जून 2023 के लिये आवेदन पत्र 1 से 31 जनवरी 2023 के मध्य की अवधि में स्वीकार किये जायेंगें। 3 वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय कर्मचारियों शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, नगर घड़ी चौक रायपुर में 31 जनवरी 2023 तक निर्धारित प्रपत्र में कार्यालयीन समय तक आवेदन जमा कर सकते है।

निर्धारित तिथि के पूर्व एवं पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला रायपुर से 8 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 के मध्य जारी पंजीकृत मानक आवेदन पत्र पर ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगें। पूर्व प्रचलित एवं छायाप्रति आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदन पत्र त्रुटिपूर्ण या अपूर्ण या भ्रामक जानकारी युक्त न होने की स्थिति में वर्तमान सत्र के अतिरिक्त आगामी (निरंतर) दो सत्रों के लिये भी मान्य किया जावेगा।

सचिवालय, वन विभाग के ऐसे स्टेनो जो केम्प कलर्क के रूप में कार्य करते हो तथा संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन के स्टेनोग्राफर को छोड़कर अन्य विभागों के स्टेनोग्राफर्स प्रवेश के पात्र नहीं है। आवेदन पत्र के साथ अन्य आवश्यक सुसंगत दस्तावेजों के अलावा कोविड टीकाकरण पूर्ण होने तथा बूस्टर डोज़ संबंधी प्रमाण पत्र भी संलग्न किया जाना चाहिए।