window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); RAIPUR : प्राचीन शनि मंदिर में शनि जन्मोत्सव पर विशेष पूजन आज

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

RAIPUR : प्राचीन शनि मंदिर में शनि जन्मोत्सव पर विशेष पूजन आज







रायपुर । राजधानी के बीच स्थित प्राचीन शनि मंदिर का इतिहास लगभग 200 वर्ष पुराना हैं। हरियाली अमावस्या पर प्रतिवर्ष शनिदेव का जन्मोत्सव मनाया जाता है । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी  हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर, प्राचीन शनि मंदिर ,चूड़ी लाईन ,सदर बाजार ,रायपुर में शनि देव का विशेष पूजन व श्रृंगार होगा। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी व उपासक पं. हजारी लाल शर्मा ने बताया कि,  प्राचीन शनिदेव मंदिर चूड़ी लाईन में शनिदेव महा जन्मोत्सव का आयोजन  दिनांक 08/08/2021 को किया गया है। भगवान शनिदेव न्याय के प्रतीक माने जाते हैं। तथा नवग्रहों में सूर्यपुत्र शनिदेव का  विशेष महत्व हैं। अतः भक्तगण इस दिन मनोकामना ज्योत , श्रृंगाार , अभिषेक व शनिदेव का दर्शन लाभ प्राप्त कर पुण्य के भागी बनें। मंदिर में तेल चढ़ाने, ज्योत जलाने से जीवन में चल रहे अशुभ योगों का निवारण होता है और भक्तगणों की मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। 





 प्राचीन शनिदेव मंदिर में हरियाली अमावस्या पर बड़ी संख्या में भक्तगण पूजा में शामिल होते हैं। प्रातः 08 बजे हवन का आयोजन किया गया है। तथा भगवान शनिदेव के जन्मोत्सव पर दिन भर भक्तों का ताता लगा रहेगा। मंदिर के पुजारी श्री हजारी लाल शर्मा व संजय शर्मा ने कोविड की स्थिति को देखते हुए भक्तगणों से आग्रह किया है कि, वें कोविड नियमों का पालन करते हुए  बिना मास्क मंदिर में प्रवेश  ना करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए शनिदेव का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें।


अधिवक्ता वाणी