window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); कवर्धा। अंजना महिला समूह ने कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन कीर्तन का किया आयोजन,नन्हे बच्चों को दिया भगवान कृष्ण और राधा का स्वरूप ।

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

कवर्धा। अंजना महिला समूह ने कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन कीर्तन का किया आयोजन,नन्हे बच्चों को दिया भगवान कृष्ण और राधा का स्वरूप ।




कवर्धा। कवर्धा ब्लाक के ग्राम खपरी में कृष्ण जन्माष्टमी अंजना महिला समूह द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण के आगमन को लेकर महिला समूह द्वारा बाँके बिहारी का झूला रखा गया था। इसके साथ ही सोमवार रात में महिला समिति द्वारा जगराता आयोजित कर भजन कीर्तन भी किया गया।इस दौरान मुख्य कार्यक्रम रात 9 बजे हनुमान मंदिर में वंदना से प्रारंभ किया गया। ग्राम खपरी के गौटिया पारा के चौराहा में मध्य रात्रि को कान्हा के प्राकट्य के साथ शंख, ढोल,नगाड़े,झांझ मजीरे और मृदंग के धुन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके साथ ही नन्हे बच्चों को नई सुंदर पोशाक पहनाकर उन्हें राधा और भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप दिया गया। नन्हे बच्चे श्री कृष्ण के सुंदर वस्त्र में बड़े ही सुशोभित लग रहे थे। मोरपंख, मुकुट व बांसुरी पहने बच्चों की साज-सज्जा लोगों को काफी आकर्षित किया। वही अंजना महिला समूह द्वारा शुरू की गई भजन कीर्तन व आरती गायन देर रात्रि तक चलता रहा। कार्यक्रम में वाद्य यंत्र वादक दुवारिका सिन्हा, सुशीला चन्द्रवंशी, शिकुमारी, भूपेंद्र चंदा, गायत्री, मिना, सरिता चन्द्रवंशी,ललिता चन्द्रवंशी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।